सिटानाबाद पंचायत के बहुचर्चित रहका खेल मैदान के 15 वर्षों का विवाद समाप्त, खिलड़ियों में खुशी

सहरसा : जिले के एनआईसीसी कमिटी सिटानाबाद के सदस्य व सिमरी बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष के पहल से सिटानाबाद दोनों पंचायत के विवादित बहुचर्चित रहका क्रिकेट खेल मैदान का स्थाई समाधान निकाला गया। ज्ञात हो की लगातार दस महीने के अथक प्रयास करने के बाद कल यानी 5 अगस्त 2025 के दिन एनआईसीसी ही नहीं बल्कि सिटानाबाद दोनों पंचायत के क्रिकेट प्रेमियों एवं आमलोगों के लिए ख़ुशी का पल और यादगार दिन रहा। विगत 50 वर्षों से जिस सरजमीं पर क्रिकेट का जिला स्तरीय भावय टूर्नामेंट ,सिपाही भर्ती की तैयारी के लिए फिजिकल दौड़-धुप होता आ रहा था। सन 2010 के बाद इस ग्राउंड की जमीन को लेकर कुछ विवाद आने लगी थी। समाधान को लेकर विगत दस महीने से कमिटी के सदस्य एवं गाँव के तमाम जिम्मेदारों के लगातार प्रयास एवं वार्ता निरंतर जारी था।इसी बीच पिछले महीने कमिटी के सदस्यों एवं कुछ जिम्मेदारों पर थाना में आवेदन दिया गया था। परन्तु गाँव के तमाम नौजवानों और जिम्मेदारों कमिटी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे एवं थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार की ईमानदारी,बेबाकी इन्साफ पसंद वार्ता से हमलोगों की हिम्मत को चार चाँद लगा दिया। आख़िरकार कारी गुलाम रब्बानी को अल्लाह/भगवान ने हमलोगों के लिए रहबर बना कर बेगुसराय से भेजे।इनके और गाँव के तमाम जिम्मेदारों की रहबरी में इस जटिल समस्याओं को आसानी से वार्ता करके हल करवाए। ग्राउंड के लिए कुल 32 1/2 कट्टा जमीन का कागजी साक्ष्य तैयार करके कुल नौ लाख रुपये में तय करवा कर पचास हजार अग्रिम के रूप में दिलवा कर मामले को हमेशा हमेश के लिए हल करवाने में अहम भूमिका निभाए। इस मौके पर कमिटी के वरिष्ट सदस्य सभी का मुहं मीठाई खिला कर करवाया गया और गाँव के जिम्मेदारों को कमिटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा माला पहना कर शुक्रिया अदा किया गया।कमिटी की तरफ से तमाम जिम्मेदारों,अतिथि और फरीकैन का दिल से शुक्रिया एवं आभार व्यक्त किया गया एवं जमीन मालिक का भी तहेदिल से शुक्रिया अदा किया गया और गाँव के विकास के लिए बहुत सारी दुआओं से नवाज़ा गया।एनआईसीसी कमिटी अपने गाँव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.