मतदाता जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप आइकॉन द्वारा हस्ताक्षर अभियान

सहरसा : विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में जिला स्तर पर दिनांक 01 अगस्त से 01 सितम्बर तक चल रहे विशेष कैंप अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिलें के आइकॉन की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।इस अवसर पर जिला स्वीप आईकॉन अभिनेता पंकज झा, श्री दीपेश कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार,स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह- उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिलें के सभी सम्मानित नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य हेतु अभियान चलाया गया।स्वीप आइकॉन पंकज झा के द्वारा बताया गया दिनांक 01 अगस्त को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन हो चुका है। कोई मतदाता छूटे नहीं इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी प्रखंड,अंचल कार्यालय, सभी नगर निकाय तथा नगर निगम के कार्यालय साथ ही जिला स्तर पर भी विशेष कैंप चलाकर आम नागरिकों व मतदाताओं का दावा आपत्ति से संबंधित नया नाम जोड़ने लिए फार्म-6, नाम हटाने के लिए फार्म 7 एवं नाम, पता या अन्य जानकारी में सुधार या स्थानांतरण के लिए फार्म - 8 से संबंधित कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि फार्म के साथ घोषणा पत्र और आवश्यक दस्तावेज जरूर संलग्न करे। यह विशेष कैंप 1 अगस्त से 1 सितम्बर तक प्रत्येक दिन चलेगी। साथ ही आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 हेतु अनुमंडल स्तर पर बनाए गए ईवीएम डेमोसट्रेशन सेंटर पर जाकर आम नागरिकों व मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट मशीन से संबंधित जानकारी से अवगत कराते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। श्री झा के द्वारा सभी मतदाताओ से अपील की गयी कि मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान प्रक्रिया से जुड़कर तथा अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग करें। श्री झा के द्वारा कहा गया कि मतदान लोकतंत्र का वो महापर्व है जिसमें सभी मतदाता सामान्य रूप से अपने मत का प्रयोग करते है। इस मौके पर वैभव कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग - सह- निदेशक, डीआरडीए, सहरसा एवं स्वीप कोषांग के सभी कर्मी तथा भारी संख्या आम नागरिक उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.