डीपीओ ने महिषी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

सहरसा : जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता में महिषी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया एवं कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।साथ ही संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभूको को बुलाकर विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्तनपान करने के तरीके एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इस अवसर पर साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही सरकार के द्वारा  चलाई जा रही जनकल्याणकारी  योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना  के बारे में बताया गया।वही  सभी लाभुकों के सामने ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को भी करके दिखाया गया ताकि लाभुक स्वयं एवं सेविकाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले सके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,बाल  विवाह रोकथाम के बारे मे जागरूकता किया गया एव सभी आमजनों से अनुरोध किया की उक्त सभी बातो को अपने परिवार मे एव समाज के लोगों मे जागरूकता फैलाए ।उक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिषी ,जिला समन्वयक, आईसीडीएस लैंगिक विशेषज्ञ , जिला हब   फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं एवं सेविकाएं उपस्थित हुए ।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.