1221 उपभोक्ताओं को मिला शून्य रुपया का बिजली बिल,उपभोक्ताओं मे हर्ष व्याप्त

सहरसा : मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत प्रति माह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना का लाभ दिखने लगा है। प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों एवं शहरों में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली पूर्ण अनुदान पर मिलने के कारण जिन उपभोक्ताओं के घरेलू परिसर का ऊर्जा खपत 125 यूनिट तक है को जीरो रुपए का बिजली बिल निर्गत किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना की पूर्ण जानकारी मुहैया कराने के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत आर आर एफ,शहरी क्षेत्र में सभी मीटर रीडर एवं बिजली कर्मियों के द्वारा विपत्र निर्गत करने के कार्य के दौरान बिजली बिल के साथ मुख्यमंत्री बिहार सरकार का संदेश एवं 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने से संबंधित हैंड बिल का भी वितरण किया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा अंतर्गत बुधवार तक कुल 1221 उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र शून्य रुपये का प्राप्त हुआ जिसमे सहरसा शहरी में 221 सहरसा (ग्रामीण ) 565 और सौर बाजार अवर प्रमंडल में 435  उपभोक्ता शामिल है। उपभोक्ताओं को मिल रहे इस लाभ को लेकर उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। कई उपभोक्ताओं ने इसे मध्यम एवं निम्न वर्गीय परिवारों के लिए राज्य सरकार का अति महत्वपूर्ण सौगात बताया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की बिजली पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। यह लाभ सभी घरेलू स्मार्ट मीटर उपभोक्ता एवं पोस्टपेड मीटर उपभोक्ता को समान रूप से मिलेगा। इसके लिए किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार के निबंधन या आवेदन की आवश्यकता नहीं है। उक्त लाभ माह जुलाई के बिजली खपत के आधार पर माह अगस्त में निर्गत होने वाले बिजली बिल में स्पष्ट रूप से दिखेगा।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.