महिला की मौत के बाद क्लीनिक में तोड़फोड़ की घटना पर महिला चिकित्सक ने 150 अज्ञात पर दर्ज कराई प्राथमिकी

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित सूर्या क्लीनिक के निर्देशक एवं डॉ विजय शंकर की पत्नी डॉ करुणा शंकर ने नामित व्यक्ति सहित 150 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ क्लीनिक में घुसकर तोड़फोड़ करने, कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और लूटपाट मचाने की शिकायत दर्ज कराया है।डा विजय शंकर एवं डॉ करुणा शंकर ने बताया कि बीते 13 जुलाई डी बी रोड निवासी राजन कुमार की पत्नी काजल कुमारी उनके इलाज कराने पहुंची थी। उनका इलाज के दौरान जांच लिखा गया था। उनका जांच रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद वे अपने घर वापस चली गई थी। फिर वापस वे 19 जुलाई को उनके लिए पहुंची थी। उन्होंने ऑपरेशन कर देने की स्वीकृति दी थी। जिसके बाद उनके पति और सर्जन डॉ विजय शंकर ने काजल का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया था। फिर 24 अगस्त को अस्पताल से उसे घर जाने की छुट्टी दे दी गई थी। जिसके बाद बीते 1 अगस्त को फिर राजन कुमार उर्फ दिलखुश शर्मा अपनी पत्नी काजल कुमारी को लेकर क्लिनिक पहुंचे थे। मरीज के मुंह और नाक से खून बह रहा था। उनके परिजनों ने बताया कि बाथरूम में गिर जाने से चोट लगी थी। जिसके बाद उनका इलाज किया गया था। वे 8 अगस्त तक अस्पताल में भर्ती रही थी। लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ था। जिसके बाद उन्हें 9 अगस्त को पटना के पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में रेफर कर दिया गया था। लेकिन वे पटना के किसी अन्य अस्पताल में इलाजरत रही थी। जहां उनकी मौत हो गई थी।उन्होंने आगे बताया कि बीते फिर बीते 18 अगस्त को एक ठेला पर काजल के शव को लेकर उनके पति, ससुर सहित 150 अज्ञात लोग उनके क्लीनिक में पहुंचे। उनसे 15 लाख की रंगदारी मांगी थी। विरोध किए जाने पर अस्पताल में तोड़फोड़ की गई थी। मारपीट की गई थी। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.