सिमरी बख्तियारपुर में कल धूमधाम के साथ मनाया जाएगा बलभद्र महोत्सव,तैयारी अंतिम चरण में

सहरसा : जिले के नगर परिषद सिमरी बख़्तियारपुर के हाई स्कूल मैदान में  रविवार को धूमधाम से बलभद्र महोत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर कलवार समाज के नेतृत्व में तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम को लेकर हाई स्कूल मैदान परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। वही जगह जगह तोरणद्वार 6 भी बनाया गया है। आयोजित कार्यक्रम को लेकर आयोजन कमेटी से जुड़े सदस्यों ने बताया कि रविवार को हाई स्कूल मैदान पर कुलदेवता भगवान बलभद्र की भव्य तरीके से पूजा अर्चना की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद रमा देवी शामिल होंगे। कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा अर्चना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रतिमा विसर्जन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। इधर कार्यक्रम में अधिक से अधिक कलवार समाज के लोग पहुंचे।इसकी अपील आयोजनकमेटी द्वारा की गई है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.