रामचंद्र विद्यापीठ में इंडक्शन मीट सह फीजियोथेरेपी डे आयोजित

सहरसा : जिले के सोनवर्षा नगर पंचायत क्षेत्र के सोहा स्थित रामचन्द्र विद्यापीठ पारामेडिकल व नर्सिंग काॅलेज में बीपीटी व बीओटी के सत्र-2025-29 के नव नामांकित आगंतुक छात्र और छात्राओं के वर्गारंभ को लेकर इंडक्शन मीट तथा वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस भी आयोजित किया गया. इस अवसर पर बहुउद्देशीय सभागार में फिजियोथेरेपी में स्वस्थ्य शरीर में योग के महत्व विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन कर इसके निदान में फीजियोथेरेपी की भुमिका पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. इंडक्शन मीट सह इस परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समुह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन व प्राचार्य को विद्यापीठ की ओर से पाग,चादर,भेंट कर स्वागत व सम्मान किया. इस अवसर पर चेयरमैन ,प्राचार्य, विभागाध्यक्ष डाॅ विकास कुमार, डाॅ दीपा कुमारी,डाॅ रिया,डाॅ दानिश ने मंच से सत्र -2025 का एकेडमिक कलेण्डर को जारी किया .मुख्य अतिथि डाॅ रजनीश रंजन ने अपने संबोधन में सभी छात्र/छात्राओं को वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे की शुभकामनाये देते हुए कहा की विज्ञान और मेडिकल साइंस ने भारत वर्ष के चिकित्सा पद्धति को पुरे विश्व में एक नई पहचान दी है. जिस कारण फिजियोथेरेपी ने चिकित्सा पद्धति को सबसे कारगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंन संस्थान के फिजियोथेरेपी छात्र /छात्राओं को पुरे मनोयोग के साथ शिक्षण प्राप्त कर समाज सेवा में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने का आशीर्वाद दिया.साथ ही बीपीटी व बीओटी के नव नामांकित छात्र/छात्राओं को एकेडमिक कलेण्डर पर विस्तार से चर्चा करते हुए कोर्स की विशेषता पर प्रकाश डाला. प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा आज समाज में फिजियोथेरेपी की उपयोगिता सभी मेडिकल कॉलेज व चिकित्स विभाग की आवश्यकता है.भारतीय सेना से लेकर जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी आवश्यक है क्यों लोगों के स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए फिजियोथेरेपी ही एक मात्र निदान हो सकता है।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.