नगर पंचायत सौर बाजार में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सड़क व नाले का शिलान्यास

सहरसा : मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत, नगर पंचायत सौरबाजार के वार्ड संख्या 08 में लगभग सवा करोड़ रुपये की लागत से महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। सहरसा के विधायक डॉ. आलोक रंजन ने इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी।इस परियोजना के तहत, सिलेट दुर्गा मंदिर से बद्री मिश्रा के घर तक सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, हरिवल्लभ सिंह के घर से हीरा झा के घर होते हुए गब्बी तक नाले का निर्माण भी शुरू किया गया है, जो जल जमाव की समस्या को दूर करने में सहायक होगा।शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू गुप्ता, जिला महामंत्री अनमोल भगत, उप मुख्य पार्षद दुर्गाकांत झा, बिपिन प्रकाश, रतन यादव, कौशल सिंह, कृष्ण चंद्र झा, कृष्णानंद सिंह, हरिवल्लभ सिंह, प्रभाकांत झा, सुरेंद्र कुमार सिंह, रामानंद सिंह, गजेंद्र ठाकुर, रमाकांत झा, विमल झा, कैलाश झा, किशोर झा, श्यामल सिंह, राजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.