स्वदेशी अपनाओं व आत्मनिर्भर भारत विषय पर वाद विवाद एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सहरसा : राजकीय पोलिटेकनिक में 25 सितम्बर शुक्रवार को संस्थान के सेमिनार हॉल में "स्वदेशी अपनाओं भोकल फार लोकल के तहत आत्मनिर्भर भारत के विषय पर वाद विवाद एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस कार्यकम के आयोजन में संस्थान के सभी शाखाओं मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल, कम्प्यूटर सांईस, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रोनिक्स और इलेक्ट्रकल इंजीनीयरिंग के छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।वाद-विवाद प्रतियोगिता में इलेक्ट्रोनिक्स शाखा के प्रतिभागियों हर्ष राज, मिल्की,आर्या कुमारी, रोहित कुमार एवं शिवांश राज ने श्रेष्ठ तर्क प्रस्तुत कर विजेता स्थान प्राप्त किया। जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग यश कृष्णा, रविशंकर यादव, निर्णय कुमार,अनुष्का आनंद और हर्षित कुमार उप विजता रही। क्विज प्रतियागिता में गुड्डु कुमार असैनिक अभियंत्रण ने विजेता स्थान प्राप्त किया तथा आर्या कुमारी इलेक्ट्रोनिक्स इंजिनियरिंग को उप विजेता घोषित किया गया।निर्णायक मंडल में प्रो कुलशेखर मेहता, प्रो ओमकार राय, प्रो श्वेता शरण भारतीय, प्रो रिशु देवयानी और प्रो निति शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की।इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कहा- ऐसे आयोजन छात्र/छात्राओं में आत्मनिर्भरता, तार्किक सोच और संवाद कौशल को प्रोत्साहित करते हैं और "वोकल फॉर लोकल" के संदेश को समाज तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनते हैं।इस कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक प्रो ज्योति मणि ने कहा- प्रतियोगिता में सभी शाखाओं के छात्रों ने अदभुत उर्जा और रचनात्मकता दिखाई। यह अनुभव उनके नेतृत्व और टीम भावना को सशक्त करेगा" तथा सह-समन्यक प्रो० सौरभ कुमार ने कहा-वाद विवाद और क्विज जैसे आयोजन छात्र/छात्राओं में आलोचनात्मक सोच, ज्ञान-विस्तार और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर प्रो प्रभाष कुमार, प्रो धनश्याम कुमार, प्रो लक्ष्मी केजरीवाल, प्रो शुभम, प्रो धर्मेन्द्र कुमार, प्रो मिथिलेश कुमार, प्रो मो कलाम अली, प्रो सारिका कुमारी, प्रो आरती, प्रो दीपशिखा, प्रो सुरभि आदि व्याख्याताओं सहित अनेक छात्र छात्रायें उपस्थित थे।यह आयोजन छात्र छात्राओं के ज्ञान प्रतिस्पर्धात्मक भावना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रबल करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ तथा भोकल फॉर लोकल आत्मनिर्भर भारत" के संदेश को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में सफल रहा।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.