पांच सूत्री मांग को लेकर पंचायत वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

सहरसा : पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत त्रिस्तरीय जन प्रतिनिधित्व एवं समान अधिकार सहित पांच सुत्री मांग को लेकर पंचायत वार्ड सदस्यों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। वार्ड सदस्य संघ प्रखण्ड अध्यक्ष कहरा सुभाष कुमार यादव,उपाध्यक्ष कुमोद कुमार,मुन्नी देवी एवं छोटू कुमार झा ने बताया कि वार्ड सदस्य संघ के द्वारा वार्ड सदस्यों के विकास को लेकर हमेशा मांग पत्रों के माध्यम से अवगत कराते आ रहे है।साथ ही जमीनी हकीकत से रूबरू कराते आ रहे हैं। इस क्रम मे मुख्यमंत्री द्वारा भत्ता भी बढ़ाया गया है। इसके लिए वार्ड सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।परन्तु पुरानी समस्याओं के समाधान व पूर्ण अधिकार नहीं मिलने से वार्ड पंचायत सदस्य द्वारा एक दिवसीय धरना किया गया।उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिए निर्गत पत्र पर अमल करने व अति शीघ्र विकास राशि की मिथि WIMC के खाते में डालने,नल जल योजना के तहत संचालित कर रहे आपरेटर का मानदेय 2000 रुपया प्रति माह है।इसे बढ़ाकर दैनिक प्रति माह मजदूरी के हिसाब से कम से कम 10000 करने,मनरेगा योजना के अन्तर्गत मुखिया के भाँति वार्ड सदस्यों को भी 5 लाख रूपया का प्रशासनिक अधिकार देने, सांसद विधायक एवं विधान पार्षद के भांति वार्ड सदस्य को भी पेंशन योजना का लाभ देने एवं वार्ड सदस्‌यों को प्राप्त अधिकारों को कुचलने वाले जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के ऊपर कठोर कार्रवाई का प्रावधान किये जाने की मांग शामिल है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.