सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज द्वारा श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन

सहरसा : मां दरबार प्रांगण, कचहरी स्टेशन परिसर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुक्रवार को पांचवाँ दिन संपन्न हुआ। प्रतिदिन की भांति कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक हुआ, जिसे सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने प्रस्तुत किया।कथा के आरंभ से ही भक्तों की भारी उपस्थिति देखी गई और पूरे परिसर में श्रद्धा एवं भक्ति का अद्भुत वातावरण व्याप्त रहा।आज की कथा में महाराज ने दुर्गा माता के चौथे स्वरूप देवी कूष्मांडा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मां कूष्मांडा ने अपनी मंद मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी। इस दिन उनकी पूजा-अर्चना से रोग, शोक और कष्ट दूर होते हैं तथा धन, यश और आय में वृद्धि होती है, जिससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है।महाराज ने आगे बताया कि मां कूष्मांडा ने ही सूर्य की उत्पत्ति की थी और अपने भक्तों को सूर्य के समान तेज प्रदान कर अंधकार रूपी कष्टों से मुक्ति का आशीर्वाद दिया।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.