स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित

सहरसा : प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा ही संकल्प के तहत अनवरत कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र में डॉ शिलेन्द्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष साजन शर्मा, आयुष्मान भारत के समन्वयक  हेनरी टर्नर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र के निदेशक डॉक्टर शिलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें पांच सौ से अधिक लोग भाग लेकर लाभान्वित हुए।उन्होंने कहा कि इस शिविर में मुफ्त जांच मुफ्त सलाह एवं मुफ्त ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न जगहों पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए गए आयुष्मान योजना से गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।समन्वयक हेनरी टर्नर ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार के सौजन्य से स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य कल्याण योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। आयुष्मान भारत सरकार की योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है जिसमें अधिक से अधिक भाग लेकर इसका लाभ उठाएं।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.