विधानसभा चुनाव से पूर्व छाया सन्नाटा,कार्यकर्त्ता में मायूसी,टिकट सिंबल फाइनल नही होने की स्थिति में अटकलो का दौर जारी

सहरसा : विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने में अब मात्र तीन दिन शेष बचा है।17 अक्टूबर को अंतिम तिथि है।ऐसे मे अब तक किसी भी उम्मीदवार का सामने नही आने से विधानसभा चुनाव से पूर्व सन्नाटा छाया है। कार्यकर्त्ता में काफी मायूसी व्याप्त है।वही आम मतदाताओं में भी कोई उत्साह नही देखा जा रहा है।जिले मे चार विधानसभा क्षेत्र है।जिसमें सोनबरसा सुरक्षित सीट है।जिस पर वर्तमान में जदयू के रत्नेश सादा विधायक एवं मंत्री बनें।सोनबरसा विधानसभा सीट से अब तक एक एन आर रसीद कटाया गया है।जबकि सिमरीबख्तियारपुर में चार,महिषी विधान सभा में आठ एवं सहरसा विधानसभा क्षेत्र से अब तक छह एन आर रसीद कटाया गया है।वही मुख्य राजनीतिक दल द्वारा गठबंधन की स्थिति स्पष्ट नही होने के कारण टिकट सिंबल फाइनल नही की स्थिति में अटकलो का दौर जारी है।इस क्रम मे जनसुराज ने अब तक सहरसा से पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना,सिमरीबख्तियारपुर से पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं महिषी सीट से शमीम अख्तर एवं सोनबरसा सुरक्षित सीट से सतीश हाजरा को उम्मीदवार घोषित किया गया है।राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार विधान सभा चुनाव मे नये खिलाड़ी के रूप मे जनसुराज के कारण उम्मीदवारों को चौंकाने वाला परिणाम मिल सकता है।इस संबंध मे जनसुराज पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है।विगत चुनाव में महिषी एवं सोनबरसा सीट जदयू सिमरीबख्तियारपुर राजद एवं सहरसा विधानसभा सीट भाजपा नें जीत दर्ज की थी।अब देखना लाजिमी है कि इस चुनाव में अपनी सीट बरकरार रखते है या मतदाता अपना निर्णय में बदलाव करती है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.