जिला स्कूल व जेल कालोनी स्कूल मे प्रथम मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित

सहरसा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित जिला स्कूल,सहरसा एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 विद्यालय में प्रथम मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत दो पालियों:10 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न एवं 2 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक किया गया।प्रशिक्षण क्रम में उन्हें निर्वाचन विषयक आवश्यक प्रपत्रों,निर्वाचन विषयक बिंदुओं के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई,साथ ही ईवीएम वीवीपैट क्रियाविधि के संबंध में अवगत कराते हुए हैंड्स ऑन भी कराया गया।साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रथम मतदान दल पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम में सौ सौ मत डालकर के मॉक पोल किया गया।तत्पश्चात सी यू मे पड़े मत एवं वीवीपैट पर्ची का मिलान किया गया जो सही पाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों पाली में उक्त वर्णित दोनों स्थलों पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण,जबकि गुरुवार को प्रथम पाली में जिला स्कूल सहरसा में द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 विद्यालय सहरसा में तृतीय मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।जबकि द्वितीय पाली में उक्त वर्णित दोनों स्थलों पर तृतीय मतदान पदाधिकारी हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।वही 15 एवं 16 अक्टूबर को सीटीई में मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक हेतु दो पालियों 10 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक एवं 2 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.