खाने से पहले और शौचालय के बाद हाथों की धुलाई अच्छी तरह करने से मन प्रसन्न रहता है : सुदर्शन गौतम

सहरसा : जिले के सलखुआ प्रखंड के अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध फरकिया दियारा के अंदर मध्य विद्यालय रैठी में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि खाने से पहले और शौचालय जाने के बाद एवं कोई भी संक्रमित चीज छूने पर हाथ को पूरी अच्छी तरह साबुन से धोना चाहिए। ऐसा करने से शरीर के अंदर किसी भी किटाणु का प्रवेश नहीं होता हैै और शरीर स्वस्थ रहता है। शिक्षक नेता श्री गौतम द्वारा छात्र- छात्राओं को लाइफवॉय साबुन से हाथों की सफाई करवाई गई।हाथों की सफाई करने से उसके
फायदे क्या होते हैं एवं हाथों की सफाई नहीं करने से क्या नुकसान होते हैं, शरीर के अंदर, इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर प्रशिक्षण भी दिया गया। सभी शिक्षक- शिक्षिका, छात्र-छात्रा अभिभावक, को भी संकल्प दिलाया गया।फरकिया दियारा में ये चिन्हित विधालय है, छात्र- छात्राएं शत् प्रतिशत यूनिफार्म में आते हैं, नियमित रूप से बच्चों- बच्चियां के बीच पठन-पाठन होते हैं और नियमित रूप से मध्यान भोजन भी चलते हैं लेकिन भवन और चार दिवारी के मामले में सुविधा विहीन है अगर भवन और चारदिवारी इस विद्यालय को शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्ति कर दी जाती है, तो यह विद्यालय प्रखंड से लेकर जिला तक के चिन्हित विद्यालय में इनकी गिनती होगी, दुर्भाग्य की बात है कि शिक्षा विभाग की नींद अभी तक नहीं खुली है।छात्र- छात्रा जर्जर भवन में ही पढ़ने को विवश हैं। मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम,शिव कुमार,परमानंद कुमार,सरिता कुमारी,नवनीत कुमार,अजीत, दिगंबर, शंकर,प्रमोद,गुरुदेव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.