भाजपा विधायक ने किया नामांकन दाखिल,सर्वश्रेष्ठ सहरसा बनाने का संकल्प

सहरसा : विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की शुक्रवार को अंतिम दिन है।जबकि महागठबंधन द्वारा सीट शेयरिग की घोषणा अब तक नही होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।वही एनडीए गठबंधन द्वारा जिलें के चारों विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम तय कर नामांकन दाखिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा विधायक आलोक रंजन नें नामांकन दाखिल किया।इस अवसर पर उनके समर्थकों नें नारे बाजी कर फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस मौके पर प्रत्याशी आलोक रंजन नें कहा कि भाजपा संगठन के शीर्ष नेताओं ने लगातार चौथी बार भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है ।इसके लिए शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं नीतीश कुमार के द्वारा बिहार का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।एनडीए शासन काल में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विधि व्यवस्था में आमूल परिवर्तन हुआ है।डॉक्टर रंजन ने कहा कि मेरे कार्यकाल में घोषणा पत्र में उल्लेखित सभी बिंदुओं पर विकास कार्य किया गया है।उन्होंने कहा कि 2020 के घोषणा पत्र में उन्होंने वादा किया था यदि इस बार रेल ओवर ब्रिज नहीं बनेगा तो मैं चुनाव नहीं लगूंगा लेकिन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विशेष सहयोग से जिले के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि मत्स्यगंधा में ग्लास ओवर ब्रिज का निर्माण,रेल आरओबी का निर्माण, शहर में जल जमाव दूर करने हेतु ड्रेनेज सिस्टम सहित कई अन्य विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता द्वारा आशीर्वाद दिया गया तो इस बार स्वस्थ सुंदर एवं समृद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ सहरसा बनाने का कार्य करूंगा।साथ ही उद्योग धंधे लगाकर पलायन को रोकने का काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष साजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, माधव चौधरी, शशि शेखर सम्राट, सुमित सिंहा, श्री कृष्ण झा, रिंकी कुमारी,सुगामनि देवी,प्रशांत सिह, अभिनव सिंह, सुमन समाज सहित अन्य मौजूद रहें।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.