सिमरी बख्तियारपुर के लाल ने बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम टॉप कर 188वें रैंक के साथ पटना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बने बड़ा बाबू

सहरसा : कहते हैं कड़ी मेहनत एक न एक दिन अपना रूप जरूर दिखाती है.यह बात सच्ची साबित की है सिमरी बख्तियारपुर के लाल रवि राज ने. सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड नंबर 26 हटिया गाछी निवासी स्व. जनार्दन प्रसाद यादव व अरुणा देवी के द्वितीय पुत्र रविराज जो आईटी दिल्ली से एम.टेक ने बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम 2022 के तीनों चरणों को पार कर अंतिम रूप से 188 वें रैंक के साथ टॉप करके पटना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में UDC -III यानि बड़ा बाबू बने. गौरतलब है कि इनके पिताजी जनार्दन प्रसाद यादव के निधन इसी वर्ष 29 जून को हो चूकी है। पिताजी की किडनी फेल होने की वजह से अपनी प्राइवेट नौकरी छोड़कर इन्होंने उनकी बहुत सेवा की और अंततः उनकी असीम कृपा से वे इस पद को प्राप्त हुए।रवि राज बताते हैं कि उनके यहां तक पहुंचने में उनके पिताजी, मां, बड़े जीजाजी, साइंटिफिक ऑफिसर शशि शेखर,बड़ी दीदी स्व0 प्रियंका शेखर,छोटे जीजाजी डीआरएम श्री राम पुकार रमन, छोटी दीदी डॉ. पल्लवी कुमारी (NMCH) का अहम योगदान रहा.दीपावली के सुबह ही फाइनल रिजल्ट प्राप्त हुआ।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.