पट खुलते ही काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सहरसा : नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय काली पूजा को लेकर सोमवार की देर रात पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया.जैसे ही मां काली का पट खुला कि मंगलवार सुबह से आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ मां के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ मां काली की पूजा अर्चना की। काली पूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय काली पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार को मां की आरती, ज्योत की गई.उसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज भी मां की भव्य आरती एवं ज्योत जलाई जाएगी और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.पूजा के दौरान जय मां काली के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। जिससे पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल कायम हो गया। वही बुधवार को मां का विषर्जन किया जाएगा।
आदर्श आचार संहिता के कारण संस्कृति कार्यक्रम पर रोक :
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है.जिस कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई.जिससे आसपास के लोगों मायूसी छाई हुई है.बताते चले कि नप क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित काली मंदिर परिसर में गत कई वर्षों से काली पूजा होता आ रहा है और काली पूजा के मौके पर बिहार, झारखंड व बंगाल के नामचीन कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था.लेकिन इस बार आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर लोगों में मायूसी छा गई है।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.