नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के दावे का सच
सहरसा : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ शनिवार से नहाय खाय के साथ हो गया है. जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के छठव्रती रविवार की शाम खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास आरंभ करेंगी.इसी क्रम में शनिवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास,नगर प्रबंधक सुरभि कुमारी आदि नप कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र के चिन्हित 28 छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ईओ ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर परिषद की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। सभी छठ घाटों की सफाई, बेरिकेडिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घाटों के आसपास की सड़कों की सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं तथा प्रत्येक घाट पर मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी.ईओ ने कहा कि सभी खतरनाक छठ घाटों पर स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ टीम को भी तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. वहीं डीएसपी ने क्षेत्रवासियों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दें, जिससे समय रहते स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके.निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार,दारोगा सुधीर कुमार,नगर सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम,नप उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की,नगर प्रबंधक सुरभि कुमारी, टैक्स दारोगा भीम कुमार, नप कर्मी सोहन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.नगर प्रशासन की ओर से छठ घाटों की तैयारी अंतिम चरण में और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी द्वारापूरी तरह सजग रहने का दावा किया गया है.लेकिन उक्त दावा हवा-हवाई साबित हो रही है.सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय के हाई स्कूल पोखर सदियों से मुख्य पोखर रहा है.इसी के करीब सौ मीटर की दूरी पर बनाया गया मुख्य प्रवेश द्वार के समीप जर्जर व टूटी फूटी नाले तथा उसमें जमा कचरा पर किसी का ध्यान नही गया.पता नही नपकर्मी कौन सी चश्मे पहन कर भ्रमण किया.समय रहते अगर नपकर्मी चौकस नही रहे तो उक्त नाले में छठव्रती व श्रद्धालुओं के गिरने से इंकार नही किया जा सकता है.
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.