सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया

सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का आज भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों का जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान रितेश रंजन ने संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों से बातचीत कर निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने विशेष रूप से घाटों पर समुचित रोशनी, स्वच्छता, पेयजल और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया।इस मौके पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि छठ पर्व हमारी आस्था और संस्कारों का प्रतीक है, इसे पूरी श्रद्धा और स्वच्छ वातावरण में मनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।स्थानीय लोगों ने भी भाजपा नेता रितेश रंजन के निरीक्षण और तत्परता की सराहना की तथा कहा कि प्रशासनिक सक्रियता से इस बार छठ पर्व और भी भव्य एवं सुचारु रूप से संपन्न होगा।छठ घाट निरीक्षण के दौरान रामप्रवेश भगत, सुभाष चंद्रा, रौशन राज बादशाह, रिक्की जयसवाल, पारस भगत, अकलू दास सहित कई लोग साथ रहे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.