बम विस्फोट की घटना के कारण सहरसा जंक्शन पर हाई अलर्ट जारी, आरपीएफ का सघन निरीक्षण

सहरसा : दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण बम धमाके के कारण कई लोगों की जान चली गई। इस खबर की सूचना पाकर जिला प्रशासन नें सहरसा जंक्शन पर हाई अलर्ट घोषित कर सघन निरीक्षण किया गया। मौके पर सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी, सीडीपीओ आलोक कुमार के द्वारा आरपीएफ सुरक्षा बल के सहयोग से स्टेशन जंक्शन स्थित सभी प्लेटफार्म पर सामानों की जांच की गई।साथ ही मौजूद रेल यात्रियों की पहचान की भी जांच की।वहीं पार्किंग में लगे वाहन की डिक्की की भी तलाशी ली गई। इस दौरान रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया।यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार नेतृत्व के में चलाया गया जागरूकता के दौरान रेल यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से बचने साथ ही किसी भी लावारिस वस्तु मिलने पर आरपीएफ को सूचित करने की सलाह दी।इस अवसर पर जनसेवा, जनसाधारण,जनहित एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के द्वारा प्रत्येक कोच में जाकर रेल यात्रियों को जागरुक कर किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए हेल्पलाइन हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी ने बताया कि दिल्ली में बम विस्फोट की हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को हैरत में डाल रखा है लेकिन जिला प्रशासन किसी भी अनहोनी को टालने के लिए सधन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने रेल यात्रियों सहित महिला रेल यात्रियों को भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा सदन पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने रेल यात्रियों से किसी भी प्रकार के अवांछित तत्व या वस्तु मिलने पर रेल द्वारा जारी हेल्पलाइन पर सूचित करने की अपील की।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा,मुख्य टिकट निरीक्षक एवं आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.