स्थानीय पटेल मैदान में हॉकी प्रैक्टिस मैच का उद्घाटन,कोच का हुआ भव्य स्वागत

सहरसा : स्थानीय पटेल मैदान में गुरुवार को हॉकी खेल का प्रैक्टिस मैच के दौरान खेल प्राधिकरण पटना के असिस्टेंट डायरेक्टर नरेश चौहान सर का आगमन हुआ। जो हॉकी के एनआईएस कोच भी है।जिसे हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने पाग चादर से सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के प्रमोद कुमार झा ने खिलाड़ियों का परिचय करवाए। तत्पश्चात श्री चौहान ने खिलाड़ियों को तकनीकी जानकारी देकर अच्छा से अनुशासित होकर खेलने को कहे।मौके पर उपस्थित शशि भूषण, मानस आनंद , खुर्शीद अंसारी, राजू कुमार आदि ने सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित किए और आगे बढ़ने की शुभकामना दिए। उपस्थित  खिलाड़ियों में प्रियांशु राज,ओबेदुर रहमान,हिबजू, गोलू, अनु, राजकुमार, विशाल, शिवनंदन, त्वरित, आदि ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया।एसोसिएशन के  ने संरक्षक डॉ रेणु सिंह, गोपाल चौधरी, कुमार अनिरबन, चौधरी, रश्मि सोरेन आदि अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.