रत्नेश सादा के लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित होने पर ग्रामीणों ने जताया हर्ष
सहरसा : 74 सोनबरसा विधानसभा अनुसूचित जाति सीट से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे थे। इनमें जनता दल यूनाइटेड से रत्नेश सादा ने 13454 मतों से अपनी जीत दर्ज की। निवर्तमान मद्य निषेध सह निबंधन मंत्री रत्नेश सादा सोनबरसा विधानसभा में लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए हैं। इस मतदान में उन्हें 97833, कांग्रेस उम्मीदवार सरिता पासवान को 84 379, जनसुराज पार्टी के सत्येंद्र कुमार को 5655, बहुजन समाज पार्टी से किरण देवी को 5019, निर्दलीय राजेश राम को 438, निर्दलीय प्रमोद सादा को 3998 मत प्राप्त हुआ। विधानसभा में 3 लाख 01हजार 868 मतदाताओं में से कुल 2 लाख5 हजार 533 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही 1701 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। उनके जीत पर बड़गांव मुखिया प्रतिनिधि बौआ खां, राजेश रंजन झा, मिट्ठू रजक, सौरभ खां, जय सिंह,पप्पू झा एवं समस्त ग्रामीणों ने उनकी जीत पर हर्ष व्यक्त कर बधाई व शुभकामना दी।बौआ खां एवं राजेश रंजन झा ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव जातीय भावना से ऊपर उठकर विकास के लिए किया गया है। एनडीए सरकार के द्वारा बिहार के विकास के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं घोषित किए गए हैं। आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि एनडीए सरकार के द्वारा विकास के सभी कार्य पूर्ववत किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि लगातार चौथी बार विधायक रत्नेश सादा को मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद दिया है।वही विधायक श्री सादा ने कहा कि इस बार विधानसभा का परिणाम काफी सुखद रहा है। बिहार की जनता ने झूठे, खोखले,आधारहीन व लोक लुभावन वादे को दरकिनार कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना मत देकर विकसित बिहार बनाने के लिए सहयोग किया है। हमारी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के साथ सहयोग कर उन्हें गरीबी रेखा से निकलने का अविरल प्रयास जारी रहेगा।उन्होंने सोनबरसा की महान जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए सभी मतदाताओं को पूर्णत सहयोग का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर : अजय कुमार


No Previous Comments found.