भाजपा की हार को लेकर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट
सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद अब एक दूसरे पर छींटाकशीं और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ, वार्ड नंबर - 14 निवासी ललन कुमार दास की पत्नी और भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुगामनी देवी के साथ उनके ही मोहल्ले के नामित महिलाओं ने पहले छीटाकशी की।जिसका विरोध किए जाने पर गाली गलौज की गई और मारपीट भी की गई है। जिसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज कराई गई है। पीड़िता भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने बताया कि वे घर जा रही थी। इस दौरान मोहल्ले के ही मो अलाउद्दीन की पुत्री शाहनाज़ा खातून,नजराना परवीन, मुस्कान प्रवीण,बीवी जाहन्वी सहित अन्य महिलाएं उन्हें घेर लिया।भाजपा की हार को लेकर गंदे गंदे कमेंट्स किया। जिसका विरोध किए जाने पर मारपीट की गई और लूटपाट मचाई गई है।सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्टर : अजय कुमार


No Previous Comments found.