विधायक आईपी गुप्ता के आगमन पर महा गठबंधन के नेता करेंगे भव्य स्वागत

सहरसा : जिले में पहली बार पान समाज के नेता इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता विधायक के रूप में चुने गए हैं जिन्होंने विधानसभा सत्र में भाग लेकर शपथ ग्रहण भी कर चुके हैं।निर्वाचित विधायक के रूप मे पहली बार सहरसा आगमन पर पार्टी एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत को लेकर काभी उत्साहित है । इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता डॉ धनोज कुमार ने बताया कि भारती मंडन मिश्र की जन्मभूमि, बाबा गोरख पीठ की पावन धरा, मां उग्रतारा की पवित्र जन्मभूमि, बाबा कारू खीरहर तपोभूमि सहरसा के धरती पर पधार रहे है।यहां की संस्कृति अनुसार उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। रविवार को पार्टी कार्यकर्ता एवं महागठबंधन दलों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार जिले में विकास कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी तत्पश्चात आगे की रणनीति तय होगी।जिसमें जिला के महागठबंधन के सभी सम्मानित क्रांतिकारी पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.