इंडियन इंक्लूसिव पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया
सहरसा : संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिणिवारण दिवस पर शनिवार को आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर इंडियन इंक्लूसिव पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया।इस अवसर पर इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ धनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने देश के शोषित पीड़ित दलित व वंचित समाज को संवैधानिक अधिकार दिलाया। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को संविधान के तहत संबल प्रदान किया।साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासी समुदाय को आरक्षण प्रदान कर राजनीतिक एवं सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ा।जिसके कारण बाबा साहब आंबेडकर सदैव पूजनीय व वंदनीय है।साथ में कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि बाबा साहब के विचार पर चलने से देश में सुख शांति समृद्धि व समरसता आएगी।उनके विचार सदैव प्रासंगिक है और आगे भी बना रहेगा।बाबा साहब के द्वारा दिया गया शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करों सभी भारतीय के लिए मूलमंत्र है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पान समाज ने संगठित होकर संघर्ष कर सफलता पाई है।वह उनके विचार से ही प्रेरित है।बाबा साहब के कारण ही पान समाज भी आरक्षण का हकदार है।उन्होंने बाबा साहब के सम्पूर्ण जीवन वृत एवं किये गए कार्य का गुणगान किया।इस मौके पर सीपीआई माले कामरेड कुंदन यादव ने कहा शिक्षा वो शेरनी का दूध का जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेंगे और उनके द्वारा रचित संविधान पर चलकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर : अजय कुमार

No Previous Comments found.