दो दिवसीय आवासीय हांकी प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी राजगीर हुए रवाना

सहरसा : एसजीएफआई विद्यालयी खेल में सहरसा से बालक वर्ग में अंडर 14, अंडर 19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हॉकी के खिलाड़ी अंडर 19 टीम राजगीर में चल रहे दो दिवसीय आवासीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने टीम मैनेजर प्रमोद कुमार झा, एवं कोच राजू कुमार के नेतृत्व में टीम रवाना हुए।इस टीम में ओबैदुर रहमान , मो असअदुल्लाह,स्वरित कुमार, प्रीतम कुमार, प्रिंस कुमार ,अंशु कुमार, अजय कुमार, मो हमजा, गोलू कुमार,अभिषेक कुमार,अंकुश कुमार, अमन कुमार,अमित कुमार ,आशीष कुमार ,मंसूर आलम, आदर्श कुमार, प्रियांशु कुमार, गौरव कुमार और टीम 14 में हिब्जुर रहमान ,विशाल कुमार, शिवनन्दन कुमार,मो रशीद,अनु कुमार ,राज कुमार, राहुल कुमार ,प्रिंस कुमार (गोल कीपर), ऋषि कुमार ,बदल कुमार, अमर कुमार,आदित्य कुमार, सूरज कुमार, प्रिंस कुमार,अनुज कश्यप ,प्रेम कुमार, दिव्यांशु ठाकुर ,रोशन कुमार ,राजगीर में चल रहे दो दिवसीय आवासीय हॉकी प्रतियोगिता जो दिनांक 7,8 दिसंबर से बालक वर्ग से अंडर 14,19 होने वाला है और 9,10, दिसंबर से बालक अंडर 17 होने वाला है।जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार के आदेश पर जिला में हॉकी खिलाड़ी के प्रेक्टिस हेतु पटेल मैदान उपलब्ध करवाए । जिला पदाधिकारी ने राज्य स्तरीय  हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले  बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत शुभकामनाएं दिए।जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार के मार्गदर्शन मेंऔर अथक प्रयास से एसजीएफआई में सहरसा जिला में हॉकी खेल को पुनः जुड़वाए। जिससे जिले के हॉकी के प्लेयर उत्साहित वो जोश में है और बहुत खुश हैं । जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दिए और भविष्य में सहरसा के हॉकी खिलाड़ियों को और भी सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कहे। उन्होंने सहरसा के सभी खिलाड़ी को अच्छा से खेलने और जिला का नाम रोशन करने को बोले।मनोहर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य एवं  हॉकी एसोसिएशन ऑफ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बच्चों को सही तरीके से खेलने की सलाह दिए और आगे आगे अच्छा खेलने हेतु  प्रोत्साहित किए।मौके पर उपस्थित शारीरिक शिक्षक सह हॉकी एसोसिएशन ऑफ के सचिव प्रमोद कुमार झा जो विगत कई दिन से हॉकी के खिलाड़ी को प्रशिक्षण दे रहे है ,ने सभी खिलाडियों  को अच्छी सुझाव व सलाह दिए और अपना बेहतर करने को बोले।मौके पर उपस्थित शशिभूषण,  नीतीश कुमार, नीतू कुमारी, राज्य स्तरीय अंपायर राजू कुमार, ने टीम के सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दिए।इस अवसर पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ के मुख्य संरक्षक डॉ रेनू सिंह, संरक्षक टी एन सिंह, कुमार साहब ,मोहन साह, लाजवंती झा, अमित ठाकुर ,चेयरमैन एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह,उप चेयरमैन रमन झा, उपाअध्यक्ष शशिशेखर सम्राट, शंभू प्रसाद यादव, प्रभाकरण देव, संयुक्त सचिव अमर ज्योति,  कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, सर्वेश कुमार,आशीष सिंह ,अंशु मिश्रा, बलवीर,मानस आनंद शनि सिंह, अरुण कुमार भारती  बलवीर, आदि  ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए दिए।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.