राजकीय पॉलिटेक्निक में तीन दिवसीय अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन

सहरसा : राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा में प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन रविवार को किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता रही। बैठक का उद्येश्य छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन,व्यवहार तथा उनके उज्ज्वल भविष्य से संबंधित विषयों पर सार्थक संवाद स्थापित करना था।इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान संस्थान के सभी व्याख्याताओं द्वारा अभिभावको के साथ संस्थान से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गई। साथ ही छात्रों की शैक्षणिक स्थिति, उपस्थिति, अनुशासन एवं कौशल विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से संबंधित शैक्षणिक एवं अन्य समस्याओं को खुलकर रखा तथा उनके समाधान हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।इस अवसर पर प्रो शुभम, प्रो चन्द्रभुषण,प्रो पंकज, प्रो प्रभाष, प्रो धर्मेन्द्र, प्रो लक्ष्मी,प्रो घनश्याम, प्रो मिंटु, प्रो कुल शेखर, प्रो विक्रम, प्रो सिद्धांत, प्रो सुरज, प्रो आरती, प्रो सारिका, प्रो श्वेता, प्रो निति, प्रो रिशु, प्रो ज्योति, प्रो संजय, प्रो मिथलेश, प्रो सौरव, प्रो ओमकार, प्रो अंजु, प्रो कलाम अली, प्रो मुकेश, प्रो अभिषेक, प्रो अक्षय, प्रो अभिषेक सहित संस्थान के सभी व्याख्याता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। सभी व्याख्याताओं ने अभिभावकों को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र छात्राओं के समग्र विकास के लिए अभिभावकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की अभिभावक-शिक्षक बैठकें छात्र-छात्राओं की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तथा अभिभावकों का सहयोग संस्थान को सशक्त बनाता है।यह अभिभावक-शिक्षक बैठक अत्यंत उपयोगी, सार्थक एवं फलदायी सिद्ध हुई। इस सफल आयोजन में संस्थान के सभी व्याख्याताओं के साथ-साथ समस्त शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा, जिसके परिणामस्वरूप यह तीन दिवसीय कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.