इंटर कॉलेज नाटक प्रतियोगिता में आरएम कॉलेज मिमिक्री व माइम विधा में प्रथम स्थान प्राप्त

सहरसा : राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं द्वारा एमएल टी कॉलेज में आयोजित बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज नाटक प्रतियोगिता में मिमिक्री में प्रथम स्थान प्राप्त प्रिया रानी और माइम विधा में प्रथम स्थान प्राप्त सूरज कुमार, वर्षा रानी, मेधा कुमारी, शिवम कुमार दास, पूजा कुमारी, आदित्य कुमार और दीपक कुमार की टीम को सम्मानित किया। 

प्रधानाचार्य प्रो डा गुलरेज रौशन रहमान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पढ़ाई के साथ साथ कला, संस्कृति और खेल में बेहतर करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि सह-शैक्षणिक क्रियाकलापों में भाग लेने से महाविद्यालय का नाम रौशन होता है और हमारे बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अब विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी में अभी के लग जाने का सलाह दिया। प्राचार्य डा रौशन ने पीटीआई सुनील कुमार और परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रशिक्षक मकसूदन कुमार के द्वारा बच्चों को समुचित मार्गदर्शन करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और कलाकार को बेहतर करने के लिए उनके मेहनत के साथ-साथ प्रशिक्षक द्वारा उनके मनोबल बढ़ाने और सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। आइक्यूएसी के समन्वयक डा ललित नारायण मिश्र ने कहा कि हमारे छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिताओं में प्राप्त उपलब्धियों से महाविद्यालय के शिक्षा के मानकों में तरक्की  होती है। इस अवसर पर डा अक्षय कुमार चौधरी, डा आलोक कुमार झा, डा सुमंत राव, डा सुदीप कुमार झा, डा बिलो राम, डॉ संजय कुमार परमार, डा प्रशांत कुमार मनोज,डा कमलाकांत झा सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.