शोध अवधि कार्य बढ़ाने के संबंध में सिंडीकेट सदस्य ने कुलपति को सौपा पत्र
सहरसा : पैट 19 छात्रों के शोध अवधि में विस्तार को लेकर सिंडीकेट सदस्य मेजर प्रो गौतम कुमार ने बीएनएमयू कुलपति को पत्र देकर बढाने की मांग की है।उन्होने कहा कि भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय में PAT - 2019 में नामांकित छात्र छात्राओं का अभी तक शोध कार्य आर्थिक तंगी और कई विभागों और विभागाध्यक्ष के लापरवाही के कारणों से पूरा नहीं हो सका।जिसका खामियाजा आम छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि कई छात्र छात्राओं का PGRC कार्य 14 जून 2021 को संपन्न हुआ । लेकिन कई विभागों और उनके विभागाध्यक्षों के वजह से उनका शोध कार्य ससमय पूर्ण नहीं हो पाया। ऐसे छात्र एवं छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है जिनका प्लेग्रिज्म हेतु आवेदन लेने में विभागों के द्वारा जानबूझ कर लापरवाही के वजह से विलंब किया गया। इस विलंब का कारण विभागाध्यक्षों के द्वारा किया गया है। ऐसे सभी छात्रों के भविष्य को देखते हुए उन्हें एक अवसर देने की कृपा प्रदान करें ताकि वे अपना शोध कार्य पूर्ण कर सके।
रिपोर्टर : अजय कुमार

No Previous Comments found.