मंडन भारती जागृति समाज,बनगांव में खादी सूत कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

​सहरसा : जिले के ऐतिहासिक ग्राम बनगांव स्थित 'मंडन भारती जागृति समाज' के रिसोर्स सेंटर में खादी सूत कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और खादी की गौरवशाली परंपरा को आधुनिक समय में पुनर्जीवित करना है।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मुकेश कुमार,जिला ग्रामोद्योग पदाधिकारी रवि शंकर , संस्था की सचिव लाजवंती झा द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया ।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाना और पारंपरिक चरखा व आधुनिक तकनीक के मेल से सूत कताई को बढ़ावा देना।उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो आगामी सत्रों में सूत कताई की बारीकियां सीखेंगे।​संस्था के पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि बनगांव जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्थान पर 'मंडन भारती जागृति समाज' द्वारा खादी और स्वावलंबन को बढ़ावा दिया जा रहा है।उन्होने कहा कि खादी केवल एक वस्त्र नहीं,बल्कि आत्म निर्भरता का विचार है। मंडन भारती की इस भूमि पर इस प्रशिक्षण के जरिए हम न केवल रोजगार पैदा करेंगे, बल्कि गांधीवादी मूल्यों और स्वदेशी की भावना को भी मजबूती प्रदान करेंगे।​प्रशिक्षण सत्र के दौरान कुशल प्रशिक्षकों द्वारा चरखा चलाने, सूत की गुणवत्ता जांचने और रख-रखाव का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत सफल संभागियों को स्वरोजगार से जोड़ने की भी योजना है।​इस अवसर पर संस्था के अजय वर्मा,नरेंद्र कुमार झा,प्रशिक्षक सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.