भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई का जिला स्तरीय बैठक आयोजित
सहरसा : भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई सहरसा का जिला स्तरीय बैठक सीपीएम पार्टी कार्यालय शारदा नगर बटराहा में साथी मनोज शर्मा की अध्यक्षता में चलीं नौजवान सभा जिला सचिव कुलानन्द कुमार ने पिछले कामों का रिपोर्ट पेश किया। बैठक को संबोधित करते हुए नौजवान सभा के राज्य सचिव रजनीश कुमार ने कहा बिहार के डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं बेरोजगारी लुट हत्या बालात्कार जैसे घटानाए बेतहाशा वृद्धि हुई है भाजपा सरकार के आगे नीतीश कुमार नतमस्तक हैं बिहार से लाखों लोग हर दिन दुसरे प्रदेश के लिए पलायन कर रहे हैं वहीं नौजवान सभा के जिला सचिव कुलानन्द कुमार ने कहा हमारा देश नौजवानों का देश है फिर भी आजादी 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज किसान और नौजवान सरकार के गलत नीतियों के चलते आत्म हत्या कर रहे हैं और जब से केन्द्र में एनडीए के सरकार आई है जब से और तेजी बेरोजगारी बढ़ी है सभी सरकारी संस्थाओं में लगे लोगों का नाम छंटनी जारी है ऐसे निकम्मी सरकार के खिलाफ डीवाईएफआई के बैनर तले नौजवानों को गोद बंद कर बड़ी आन्दोलन करने का संखनाद किया। उपस्थित ब्रजेश वामपंथी, मनोज शर्मा, रजनीश कुमार, सनोज पासवान पंकज पासवान अरविन्द सादा पंकज सिंह दिलीप शर्मा राहुल कुमार साधु शर्मा मनोरंजन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार


No Previous Comments found.