कला संस्कृति व जिला प्रशासन द्वारा संत रविदास महोत्सव का आयोजन 1 फरवरी को
सहरसा : कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 01 फरवरी को संत रविदास महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है।महोत्सव की शुरुआत पूर्वाह्न 11:00 बजे सदर अस्पताल मोड़ चौक स्थित रविदास मंदिर में परंपरानुसार अतिथियों एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण के साथ की जाएगी। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में 11:00 बजे से 3:00 बजे तक संत रविदास रचित भजनों, लोकगीत गायन तथा प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।वहीं संध्या 4:00 बजे से सहरसा जिला स्थित प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन अतिथियों एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती स्नेहा कुमारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में कला संस्कृति विभाग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े कलाकारों तक पहुँचने का निरंतर प्रयास कर रहा है। साथ ही जिले की भूली-बिसरी एवं विलुप्तप्राय लोक कलाओं और लोक संस्कृतियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।इसी क्रम में संत रविदास महोत्सव के दौरान “रसन चौकी” के कलाकारों द्वारा विलुप्त होती जा रही रसन चौकी वादन कला का विशेष मंचन किया जाएगा। इसके साथ ही संत रविदास के विचारों पर आधारित नाटक “मन चंगा तो कठौती में गंगा” का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
महोत्सव में संत रविदास पर आधारित व्याख्यान, लोकसंगीत, शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ आमंत्रित कलाकारों की टीम द्वारा रविदास भजन, सूफी एवं ग़ज़ल गायन की सशक्त प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी।
रिपोर्टर : अजय कुमार

No Previous Comments found.