गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री प्रो. सतपाल सिंह बघेल जी ने ग्राम पंचायत वीरगांव की मुखिया श्रीमती अर्चना आनन्द को सम्मानित किया

सहरसा : 77 वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री प्रो. सतपाल सिंह बघेल जी द्वारा आयोजित एक गरिमामय सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत वीरगांव की मुखिया श्रीमती अर्चना आनन्द एवं शिवेन्द्र कुमार (जीशू सिंह) को उत्कृष्ट, सराहनीय एवं जनकल्याणकारी कार्यों के लिए प्राइड ऑफ बिहार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पंचायत स्तर पर किए गए विकास कार्यों, पारदर्शी प्रशासन और जनसेवा की भावना का प्रत्यक्ष प्रमाण है।इस अवसर पर माननीय मुखिया श्रीमती अर्चना आनन्द ने अपने संबोधन में कहा कि यह अवॉर्ड वे ग्राम पंचायत वीरगांव की समस्त जनता को समर्पित करती हैं, जिन्होंने उन्हें लगातार तीन बार सेवा करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास, सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज उन्हें इस प्रतिष्ठित मंच पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बिहार सरकार,भारत सरकार तथा ग्राम पंचायत वीरगांव के सभी जनता जनार्दन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी वे पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करती रहेंगी। यह सम्मान पूरे वीरगांव पंचायत के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.