डीएम ने प्रखंड स्तर पर आयोजित बैठक में संचालित योजनाओं की समीक्षा की

सहरसा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों यथा:ग्रामीण विकास विभाग,आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा,शिक्षा,मनरेगा,कृषि,स्वास्थ्य,पशुपालन,सहकारिता एवं तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों संचालित योजनाओं के वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में सम्यक गुणवत्तापूर्ण योजना क्रियान्वयन एवं लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।मनेरगा द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वित्तीय वर्ष:2025/26 में ग्रामीण हाट के संदर्भ में ली गई एक योजना हेतु चयनित स्थल पर कार्य प्रगति पर है।वृक्षारोपण अंतर्गत वर्तमान में 1019 योजना कार्यशील है।प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।निर्मित खेल मैदानों के उत्कृष्ट प्रबंधन एवं छात्रों द्वारा इसका उपयोग हो इसको सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी स्थानीय शिक्षा कार्यालय को दी गई है।ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की वित्तीय वर्ष 2025-26 के संदर्भ में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत लक्ष्य 417 के विरुद्ध  शत प्रतिशत को प्रथम किस्त की राशि दी जा चुकी है,20 लाभुक परिवारों के आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है,शेष में कार्य प्रगति पर है,जिसे अविलंब पूर्ण करने हेतु ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना(वित्तीय वर्ष:2023/24) अंतर्गत स्वीकृत 384 के विरुद्ध लगभग शत प्रतिशत लाभुक परिवारों के आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।शेष लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में कुल 20 पंचायतों में से 17 ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई कार्यशील होने एवं 01 में निर्माणाधीन होने के संबंध में बताया गया।समीक्षा के क्रम में क्रियाशील इकाइयों के सुचारु प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में 232 वार्डो में कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है,तकनीकी कारणों से कुछ वार्डो में कचरा उठाव का कार्य बाधित है,जिसके यथाशीघ्र निवारण एवं यूजर चार्ज कलेक्शन में और तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया है। जीविका अंतर्गत मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 60053 परिवार आच्छादित है,जबकि सतत जीवकोपार्जन योजना से आच्छादित परिवारों की संख्या 803 है,सतत जीवकोपार्जन योजना से अधिकाधिक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो एवं मत्स्य पालन रोजगार में अधिकाधिक जीविका दीदी की सहभागिता हो इस हेतु ठोस कार्रवाई का निर्देश dpm,जीविका को दिया गया है। राजस्व अंतर्गत संदर्भित अंचल क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की दाखिल खारिज से संबंधित प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध शत प्रतिशत आवेदन निष्पादित किए गए है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में भू लगान अंतर्गत लगभग 57 लाख रुपए की समतुल्य राशि का राजस्व संग्रहण किया गया है।अभियान बसेरा 2.0 अंतर्गत आवंटित पर्चा 77 है।आधार सीडिंग के संदर्भ में वर्तमान उपलब्धि लगभग 98% है। शिक्षा विभाग अंतर्गत शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हेतु पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप वर्ग 6 से 12 तक के सभी बच्चों हेतु प्रत्येक शनिवार को जांच परीक्षा का आयोजन सभी विद्यालयों के द्वारा किया जा रहा है।दिनांक:21.01.26 को बच्चों की क्विज प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर आयोजित की गई,पुन: चयनित बच्चों हेतु जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आज आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान विद्यालयों में आयोजित साप्ताहिक जांच परीक्षा में सफल छात्र/छात्राओं को जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त श्री गौरव कुमार,अपर समाहर्ता श्री निशांत द्वारा पुरस्कृत कर उनको अध्यापन क्षेत्र में और आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया है।स्वास्थ्य,सहकारिता सहित अन्य विभागों को योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,सिमरी बख्तियारपुर,सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी सहित माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.