खेल से होता है बौद्धिक विकास: बरकत खान

साहेबगंज : बरहरवा प्रखंड अंतर्गत रिसोर पंचायत में चांद भैरव युवा क्लब के द्वारा तीन दिवसीय फुटबाल मैच प्रतियोगिता का फाइनल मैच का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के द्वारा फीता काटकर एवं फुटबॉल पर कीक मारकर किया गया। कमेटी के सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि बरकत खान को बैच लगाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।फाइनल मैच एफ.सी.विजयवाड़ा एवं डीजे रिसोर के बीच खेला गया,मैच का निर्णय पेनल्टी के द्वारा किया गया जिसमें डीजे रिसोर की टीम 6–7 से विजय हुई।विजेता टीम डीजे रिसोर को 25000 रुपए का नगद पुरस्कार जबकि उप विजेता टीम विजयवाड़ा को 20000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बरकत खान ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का खेल का आयोजन करने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपना खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है,साथ ही खेल से बौद्धिक विकास भी होता है।खेल के अंत में आदिवासियों का पारंपरिक नगाड़े नृत्य का भी अतिथियों ने आनंद लिया। मौके पर रिसोर पंचायत के मुखिया मंडल किसकु,रामनगर मुखिया प्रमेय,जामपुर मुखिया पति बबलू,आहूतग्राम मुखिया पति संजय,अध्यक्ष साइमन किसकु,उपाध्यक्ष संजय कर्मकार,ग्रामीण प्रधान भगत हांसदा, अबु ताहीर,अब्दुल रशीद,मुख्तार, तारिकूल,सोम मरांडी, मतला किस्कू,यासीन शाहिद सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे

 

 

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.