नगद पुरस्कार सहित ट्राफी देकर किया उत्साहवर्धन

सहडोल - जिले का कोयलांचल क्षेत्र हमेशा से ही खेल प्रेमियों के लिये एक ऐसा मंच देता रहा है जहां क्षेत्र के युवा खिलाडियों को अपने खेल प्रतिभा का जौहर दिखानें का अवसर मिलता है। यही कारण भी है कि बुढार नगर का अंर्तराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट समूचे प्रदेश में अपनी अमिट पहचान बनाये हुये हैं‌, और यहां प्रदेश ही नहीं देश स्तर के खिलाडी मैदान में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुके हैं। इस समूचे क्षेत्र में खिलाडियों का उत्साहवर्धन करनें ऐसे तमाम आयोजन होते रहते हैं जहां आकर्षक पुरस्कारों के साथ खेल प्रेमी खिलाडियों का हौशला बढ़ाते हैं। इसी कड़ी में बुढार नगर के कृषि उपज मंडी खेल मैदान में स्व. रामकली बर्मन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गत दिवस हुआ जिसमें जिले भर की तमाम टीमों नें हिस्सा लेते हुये शानदार रोमांचक क्रिकेट मैच खेला। बीते 26 जनवरी को इस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर फाइनल मैच में शहडोल व बुढार की टीम के बीच खेल प्रेमियों को शानदार क्रिकेट देखनें का मौका मिला। 20-20 पैटर्न पर चल रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 ओवरों का खेला गया, एससीसी कटकोना जो की गोल्डी वर्मा एवं इरफान की टीम वा शान इलेवन जो की इरशाद एवं इब्राहिम खान की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए शान इलेवन ने 12 ओवर में 123  रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाबी पारी में एससीसी काटकोना ने 10 ओवर में ही मैच को जीत लिया। जिसमे विशेष योगदान मनीराम का रहा जिसने शान इलेवन के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की, और 14 गेंदों में 45 रन बनाए जिसमे 6 सिक्स एवं 1 चौके लगाकर मैच को पूरी तरह अपने फेवर में कर लिया। मनीराम ने गेंदाबजी में 2 ओवर की गेंदबाजी में 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस तरह से एससीसी कटकोना के बेहतरीन प्रदर्शन से शान इलेवन को हार का सामना करना पड़ा। एससीसी कटकोना की जीत से सभी खेलप्रेमी दर्शकों ने जमकर खुशियां मनाई और मैदान में अतिशाबजी की। विजेता टीम को 33333 और विजेता ट्राफी दिया गया, जबकि उप विजेता को 22222 एवं ट्राफी दिया गया।मैन ऑफ द मैच व सिरीज रहे मनीराम 26 जनवरी को फाइनल मैच के दौरान अपनी शानदार पारी से जीत के लक्ष्य तक टीम को पहुंचानें में सराहनीय भूमिका निभानें वाले मनीराम मैन ऑफ द मैच रहे, इसके साथ ही इस पूरे टूर्नामेंट में अपने सराहनीय खेल से मनीराम नें मैन ऑफ द सिरीज का खिताब भी हासिल किया, जिन्हें नगर पुरस्कार सहित  ही शानदार ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया गया। यह रहे मुख्य अतिथि इस फाइनल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में होटल विलाशा के संचालक राजेश चमाडिया,एवं विशिष्ट अतिथि पुष्पेंद्र ताम्रकार, समाज सेवी बद्री पांडे, समाज सेवी विजय यादव, अंर्तराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक सुजीत चतुर्वेदी व दादू सिंह रहे। इसके साथ ही इस आयोजन में प्रमुख सहभागिता निभानें वाले संदीप तिवारी, शाहिद खान,मुन्ना बर्मन,रविशंकर बर्मन,रामलाल बर्मन उपस्थित थे। जुबैर व राजू नें की बेहतरीन कमेंट्री इस पूरे टूर्नामेंट में दर्शकों को पल पल की अपडेट और आंखों देखा हाल जुबैर,राजू एवं वारिश ने सुनाया। अपनी बेहतरीन कमेंट्री के साथ हर पल दर्शक इनसे जुडे रहे और पल पल की अपडेट पाते रहे वहीं इनके द्वारा मंच संचालन एवं पुरस्कार वितरण का समापन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिस मौके पर अंपायर कय्यूम एवम सूरज गुप्ता भी मौजूद रहे। आयोजकों नें सभी का जताया आभार इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आयोजक इरफान खान व अतुल वर्मा रहे नें सभी का आभार जताते हुये कहा कि यह टूर्नामेंट आनें वाले समय में और भव्य हो, खिलाडियों नें खेल भावना के सथ जिस तरह से इस टूर्नामेंट में खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया है वह सराहनीय है। उन्होनें मौजूद दर्शकों, वरिष्ठों सहित मौजूद पत्रकार साथियों के प्रति आभार जताया।

रिपोर्टर - रजनीश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.