भीषण गर्मी में नगर पंचायत अन्तर्गत ख़राब बोरिंग को जल्द मरम्मत करवाकर पेय जल हुआ बहाल

साहेबगंज : विगत कुछ दिनों पूर्व बरहरवा नगर पंचायत के वॉर्ड संख्या 9 में रब्बान शेख के घर के पास बोरिंग ख़राब हो जाने से पेय जल की समस्या की शिकायत वॉर्ड वासियों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान से की थी प्रतिनिधि खान ने संज्ञान में लेते हुए बीते कुछ दिन पूर्व नगर के पदाधिकारी से ख़राब बोरिंग को जल्द ठीक कर पेय जल बहाल कराने को कहा था,जिस पर नगर के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12/5/2025 को नगर पंचायत के बोरिंग ठीक करने वाले मिस्त्री सनाउल एवं उसकी टीम को निर्धारित स्थान पर भेजा था।
साथ ही विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के निर्देशानुसार प्रखंड महासचिव निताय सरकार ने स्थल पर जाकर मिस्त्री से वार्तालाप कर ख़राब बोरिंग के मोटर को ठीक करने हेतु रिपेरिंग दुकान भिजवाया था तथा जल्द ठीक करने की बात कही थी
जो की दिनांक 20/5/2025 दिन मंगलवार को बोरिंग मोटर को ठीक करने उपरांत आज निर्धारित स्थान पर लगा कर पेय जल बहाल करवा दिया गया। जिससे वॉर्ड वासियों ने विधायक प्रतिनिधि बरकत खान एवं प्रखंड महासचिव निताय सरकार को धन्यवाद दिया। मौक़े पर साथ में पप्पू शेख,रब्बान शेख,जुल्लू,तौफीक शेख, मासूम,सनाउल,राजू रविदास, विक्रम हांसदा, अनूप दास सहित अन्य कांगेसी कार्यकर्त्ता एवं वॉर्ड वासी मौजूद थे
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.