विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने किया तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

बरहरवा - प्रखंड क्षेत्र के सतगाछी पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर ग्राम में पंचायत में खेलों को बढ़ावा देने व ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिरसा मुंडा युवा क्लब श्रीरामपुर  के द्वारा स्थानः- श्रीरामपुर बरहरवा साहेबगंज (झा०) में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधिवत फीता काट कर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने किया। 
इस दौरान खान ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और खिलाड़ियों से परिचय लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने उपस्थित ग्रामीण व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है, ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. जरूरत है, तो बस उन्हें सही मंच और सुविधाएं देने की. राज्य सरकार भी युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। इसी उद्देश्य से मैंने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. टूर्नामेंट को देखने के मैदान के चारों ओर आसपास लोगों की काफी भीड़ थी. 
 मौके पर  मुखिया आलोक सोरेन, वार्ड मेंबर सोना मुर्मू, प्रमित तिवारी आयोजनकर्ता डेना सोरेन, अमीन सोरेन धूनू हांसदा इत्यादि सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।

साहेबगंज- सतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.