हर मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।

साहेबगंज : जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है!बरकत खान ! विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने विधायक कछ कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर चंदनपुर,माधोपाड़ा, विनोदपुर, इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की पीएम आवास, राशन कार्ड, बिजली से संबंधित,पेंशन संबंधित,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुदान राशि न मिलने से संबंधित एवं जाति आय निवास से संबंधित समस्याओं को सुना। एवं सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच व त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। वहीं जनता उच्च विद्यालय ग्वालखोर के हेड मास्टर ने विद्यालय में शेड निर्माण हेतु आवेदन दिया । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड महासचिव नेहाल अख्तर, तपेश्वर साहा, अनारूल खान, गणेश साहा, मोहम्मद अहमद, धर्मेंद्र शाह, विक्की कर्मकार, जाकिर, मोहसिन शाहिद दर्जनों लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.