ट्रेन सं.15658 (ब्रहपुत्र मेल) से 80 नग हाईवार्ड्स कैन बियर कुल मूल्य रु. 8800/- की बरामदगी

साहेबगंज : एक विश्वसनीय स्रोत की सूचना पर की ट्रेन सं.15658 (ब्रहपुत्र मेल) के कोच नंबर SC /245768 में अवैध रूप से स्लीपर कोच में शराब जा रहा है। सूचना प्राप्त कर आरपीएफ इंस्पेक्टर बरहरवा संजीव कुमार के नेतृत्व में  सीपीडीएस टीम, मालदा एएसआई/बाबुल दास, आरक्षी/कुमार प्रयलंकर, आरक्षी/अजीत कुमार टोप्पो, आरक्षी/अजीत कुमार और आरपीएफ पोस्ट बरहरवा से एएसआई/जलेश्वर कुमार दुबे, कांस्टेबल/अनिल कुमार साह को साथ लेकर, जब  ट्रेन सं.15658 (ब्रहपुत्र मेल) बरहरवा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 पर आई तो कोच नंबर– SC /245768 को सर्च किया गया तो सीट के नीचे दो प्लास्टिक का झोला मिला। प्राप्त झोले के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछा गया तो कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया। उसके बाद दोनों झोलों की जांच की गई तो दोनों में कुल 80 पिस हाईवार्ड्स कंपनी का केन बीयर मिला । जिसकी कुल कीमत 8,800/ रुपए है। दोनों झोलों को प्लेटफार्म नंबर 01 पर उतारा गया और सभी उपस्थित गवाहों के सामने जब्त कर आरपीएफ बरहरवा कार्यालय लाया गया और इंस्पेक्टर एक्साइज डिपार्टमेंट साहेबगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.