बाल मंथन संस्थान की अंशु मालाकार को साथ लेकर मानव तस्करों के विरुद्ध एक जांच अभियान चलाया गया

साहेबगंज : बड़हरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बरहरवा संजीव कुमार अपने सहायक उप निरीक्षक सुरेश पासवान,आरक्षी अनील कुमार सह, आरक्षी जय कुमार सिंह और बाल मंथन संस्थान की अंशु मालाकार को साथ लेकर मानव तस्करों के विरुद्ध एक जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान जब  प्लेटफार्म नंबर 01 पर  लिफ्ट के नजदीक पहुंचे तो  देखा कि तीन नाबालिग लड़के संदिग्ध तरीके से इधर-उधर घूम रहे है। पूछताछ करने पर उनमें से दो  बच्चों  ने  रांगा थाना,साहिबगंज का रहने वाला बताया और बताया कि वे लोग घर से भाग कर बरहड़वा से हावड़ा एवं हावड़ा से चेन्नई काम  के लिए जा रहे है। तीसरे बच्चे ने उधवा थाना,साहेबगंज का रहने वाला बताया और बताया कि वह अपने माता-पिता को बिना कुछ बताए दिल्ली काम करने के लिए घर से भाग कर स्टेशन आ गया था। जब तीनों बच्चों को लेकर आरपीएफ पोस्ट बड़हरवा आ रहे थे तो एक नाबालिक लड़की को बरहरवा रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास घूमते देखा। संदेह होने पर उसे रोककर पूछताछ किया गया तो उसने बरहेट थाना ,साहेबगंज की रहने वाली बताया और कहा कि उनके माता पिता का देहांत हो गया है और वह अपने भैया भाभी के साथ रहती है एवं उन्हें बिना कुछ बताए लखनऊ काम करने जा रही थी। उनकी गतिविधियों और बातचीत से संतुष्ट न होने के कारण, सभी चारों नाबालिग बच्चों को लेकर आरपीएफ/पोस्ट/बरहरवा लाया गया।इसके बाद, सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, चारों बच्चों को आगे की कार्रवाई के लिए बाल संरक्षण मंथन साहेबगंज की अंशु मालाकार को सौंप दिया गया है।

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.