विधायक कक्ष के माध्यम से लोगों की समस्याओं अवगत हुए- विधायक प्रतिनिधि बरकत खान

साहेबगंज : प्रत्येक मंगलवार की भांति आज मंगलवार को बरहरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए आम जनों और अली अहमद, नजमा बीवी, लकी रजवाड़, अब्दुल मियां, शमसुद्दीन मियां ,अब्दुल रहीम,  परनि देवी, लकी मन्ना ,आयशा खातून, जान मोहम्मद ,रहमत मियां, बहादुर किस्कू ,सुशील मुर्मू, सिराज सेख, सुकुर सेख, कौशल्या देवी,इत्यादि की समस्याओं से रूबरू हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ।

ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर पंचायत से आए पुरुष एवं महिलाओं ने विधायक कक्ष में पीएम एवं अबुआ आवास,संबंधित
शिकायत, पेंशन संबंधित शिकायत,राशन कार्ड न बनने की शिकायत, जमीन से संबंधित शिकायत, मनरेगा संबंधित,जाति आय निवास से संबंधित शिकायत ,आधार अपडेट से संबंधित, बैंक संबंधित शिकायत भूमि विवाद, तीन पहिया वाहन टोटो एवं ऑटो के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन संबंधित शिकायत,अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी संबंधित शिकायत  विधायक प्रतिनिधि से की। 
जनता दरबार में आऐ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना। कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार के माध्यम से जिले के दूर-दराज़ इलाकों से आए दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया गया।
समाधान हेतु यथोचित कार्रवाई के निर्देश
वहीं बरहरवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के कौशल्या देवी के पति मोतीलाल ने पीएम आवास की दूसरी किस्त ना मिलने की गुहार लगाई विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने  कार्यपालक पदाधिकारी बरहरवा को  वार्तालाप कर जल्द से जल्द दूसरी किस्त का भुगतान करने का आग्रह किया। 
वही टोटो और ऑटो के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन संबंधित समस्या पर पहुंचे ग्रामीणों को बरकत खान ने बताया की विधायक मोहतरमा निसात आलम की पहल पर बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में 1 अगस्त से 2 अगस्त तक कैंप लगाकर जिला परिवहन विभाग द्वारा तीन पहिए वाहनों का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स जमा किए जाएंगे।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, नेहाल अख्तर, विकास सिंह, आफताब आलम, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.