मालदा टाउन स्टेशन पर आरपीएफ ने 1.01 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की

साहेबगंज : मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त (DSC) श्री ए.के. कुल्लू के पर्यवेक्षण में मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे सतर्कता से कार्यरत है। इसी क्रम में, “ऑपरेशन नार्कोस” अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.07.2025 को मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम द्वारा गहन निगरानी की गई। लगभग 13:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 के फुट ओवर ब्रिज के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना परिचय रिहान रेज़ा (18 वर्ष) एवं मो. तालिब रेज़ा (27 वर्ष), दोनों निवासी बिहार, के रूप में बताया। उनके सामान की तलाशी लेने पर *203 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर से भरे दो पारदर्शी पैकेट बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1.01 करोड़ आंकी गई है।
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों को जब्त मादक पदार्थ सहित आवश्यक कार्रवाई पूर्ण होने के बाद मालदा टाउन, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के हवाले कर दिया गया।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), मालदा टाउन द्वारा NDPS अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह सफलता नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध मालदा मंडल की आरपीएफ की सतर्कता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाती है और रेलवे परिसरों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.