संगठन सृजन 2025 के अंतर्गत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय केशव महतो कमलेश जी एवं प्रदेश प्रभारी आदरणीय राजू जी के निर्देशानुसार

साहिबगंज : जिला के उधवा प्रखंड अंतर्गत कटहलबाड़ी पंचायत का पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन प्रखण्ड अध्यक्ष मो. बदरुद्दोजा की अध्यक्षता में किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के साहेबगंज जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान एवं विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव ऐनुल हक अंसारी उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से मोहम्मद इमरान शेख को पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, दो उपाध्यक्ष मकबूल हुसैन और अब्दुल करीम को बनाया गया। नौ महासचिव बाबुल शेख,समसुल अंसारी, मुबारक शेख, सेनाउल शेख,मोहम्मद अखलाक राजा, साहेब मरांडी,दौलत अली, लखीराम मंडल,अजहरुद्दीन मोमीन को मनोनीत किया गया।
सभी नव नियुक्त पंचायत पदाधिकारीयों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा पार्टी का पट्टा पहनाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बरकत खान ने संबोधित करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कांग्रेस पार्टी के विचार धाराओं से पंचायत के लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया तथा गठबन्धन सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करे।
मौके पर कदीर हुसैन, अब्दुल रौफ, बबलु शेख, जहरुल, बरकत अली, जमाल शेख, फिरोज शेख, हरि स्वर्णकार, लखीराम मंडल, सज्जाद शेख, मेहबूब आलम, शुक्रूद्दीन, करीम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.