कांग्रेस ने वोट चोरी प्रकरण को लेकर सक्रियता दिखाते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ चरणबद्ध आंदोलन

झारखंड :  कांग्रेस ने वोट चोरी प्रकरण को लेकर सक्रियता दिखाते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी साहेबगंज ने जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान की अध्यक्षता में साहेबगंज कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आदरणीय राहुल गांधी जी द्वारा इंदिरा भवन नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर “वोट चोरी प्रकरण“ के जिन आंकड़ों एवं तथ्यों को उजागर किया गया था उसे कांग्रेस कार्यालय में टेलीविजन पर वीडियो के माध्यम से कांग्रेसजनों ने विस्तारपूर्वक अध्यन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि हम वोट चोरी के इस पूरी वारदात को लेकर जनता के बीच जाएंगे। हम जनता के बीच आकड़ो और तथ्यों के साथ वोट चोरी के इस प्रकरण को रखने का काम करेंगे। ऐसे में ये जरूरी है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस पूरे प्रकरण से पूरी तरह वाकिफ हो। वोट चोरी प्रकरण को लेकर हम चरणबद्घ आंदोलन की शूरुआत करने जा रहे हैं।हमने इस देश की आजादी में जो भूमिका निभाई थी अब इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए वही भूमिका निभाने जा रहे हैं।देश और जनता की हितों की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।
 कार्यक्रम में मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, उमेश कुमार पांडे, इकलाख नदीम,रामसिंगार ओझा, मो रिज़वान, निताय सरकार, थॉमस रॉबर्ट, अली कुरैशी, गणेश मण्डल, सादिक अंसारी, सब्दुल अंसारी, अज़ीज़ अंसारी,लखन चौधरी, दुर्ग रॉय, सतीस कुमार, देवराज सिंह, जितेंद्र कुमार, बादल मंडल, वसीम आलम, सद्दाम हुसैन,मनीष प्रताप, विपन कुमार ठाकुर,मनीष कुमार, मो अक़ीब, मो कमालुद्दीन, मो रबनवाज़, लोकनाथ घोष एवं अन्य दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.