दीक्षा आरंभ समरोह मॉडल कॉलेज राजमहल में आयोजित

साहेबगंज : मॉडल कॉलेज राजमहल,साहिबगंज में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत सह परिचय उन्मुख कार्यक्रम का आयोजन मॉडल कॉलेज राजमहल, साहिबगंज में दिनांक 11 अगस्त 2025 को नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत सह परिचय उन्मुख कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद महरूफ गुड्डू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रणधीर सिंह एवं महाविद्यालय के बर्सर डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से साल, मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद महरूफ गुड्डू ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की निरंतर प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मॉडल कॉलेज राजमहल क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि है तथा कॉलेज के विकास हेतु वे हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
विशिष्ट अतिथि श्री रणधीर सिंह ने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि पुस्तक से मित्रता और मोबाइल से उचित दूरी ही सफलता की कुंजी है।
बर्सर डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मसंयम एवं नियमों के पालन पर बल दिया।
प्राचार्य डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मॉडल कॉलेज एक आदर्श महाविद्यालय है, जिसकी गरिमा बनाए रखना प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है। अनुशासन और समय प्रबंधन ही जीवन प्रबंधन का आधार है।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. रमजान अली ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपना लक्ष्य स्पष्ट रखते हुए उसी दिशा में सतत प्रयास करने का आह्वान किया।
NEP 2020 प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विवेक कुमार महतो ने परीक्षा प्रणाली की रूपरेखा समझाई।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुश्री कनक झा ( भूगोल)द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थी, अभिभावक, श्रीमती अंकिता सिंह ( भौतिक विज्ञान) एवं अजय कुमार सोनी (अर्थशास्त्र)और महाविद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.