जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया

साहेबगंज : प्रत्येक मंगलवार की भांति आज भी बरहरवा प्रखंड स्थित विधायक कक्ष में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को विधायक प्रतिनिधि के समक्ष रखा।
जिसमे मुख्य समस्या मईया सम्मान योजना से संबंधित समस्या लेकर शहनाज बीबी, हबीबा खातून, मजीना खातून, रुना खातून, नूनाहार ,नजीमा खातून , कंचन देवी, ईनारा बीबी, अयेसा खातून अंगूरी बीवी, सिउली खातून, शमीम अख्तर, साहीबा बीबी पहुंची जिनका मैया सम्मान राशि मिलते मिलते बंद हो गया ।
विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने उपस्थित सभी आगंतुकों से एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप किया। संबंधित अधिकारि ने मैया सम्मान लाभुको का स्टेटस चेक कर बताया की कुछ लाभुकों का DBT लिंक नहीं है और कुछ का राशन कार्ड के नाम में त्रुटि पाया गया।
वैसे लाभुक जिसका DBT लिंक नहीं है उन्हें DBT लिंक करवाने को कहा गया।
और वैसे लाभुक जिसका राशनकार्ड के नाम में त्रुटि वैसे लाभुक ऑनलाइन के माध्यम से अपना नाम सुधार करवा ले उसके बाद उनकी मैया सम्मान की राशि पुनः चालू कर दी जाएगी।
कुछ आगंतुक पहुंचे जमीन से संबंधित , अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास से संबंधित, ,वृद्धा पेंशन से संबंधित,बिजली बिल से संबंधित आदि समस्या लेकर पहुंचे।
इस दौरान बरकत खान ने उपस्थित सभी आगंतुकों से एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर लोगों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
वहीं छात्र नेता शोएब अख्तर ने बरहरवा प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर गांव के अंदर मुख्य सड़क निर्माण एवं जल निकासी नल का निर्माण हेतु आवेदन दिया।
वहीं रेलवे मुशहरी में एक पोल तार लगे की समस्या से लोगों में अवगत कराया विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने बिजल S.D.O सत्यम मरांडी से टेलिफोनिक वार्तालाप कर जल्द से जल्द तार लगाने का आग्रह किया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम रब्बानी, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष नेहाल अख्तर, मिथुन मंडल,शमशेर अली,अनारुल खान, विक्की कर्मकार, धर्मेंद्र शाह , शोएब अख्तर, समीम मंसूरी, छोटे लाल रामानी, अजीत कुमार राय, सहित दर्जनों शहरी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.