वोट चोरी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग का पुतला फूँका गया

साहेबगंज : 13 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे कांग्रेस सहकारिता विभाग के बैनर तले विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा किए गए प्रेस कांफ्रेंस के समर्थन और वोट चोरी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग का पुतला फूँका गया। इसका नेतृत्व कांग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सहनवाज नासिर ने किया ।जिसमे कांग्रेस, युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थें ।सहनवाज नासिर ने बताया की इस तरह की नीच हरकत से साफ़ पता चलता है कि 2024 में धोके से सरकार बनाई गई है । आज देश की जनता समझ चुकी है कि किस प्रकार चुनाव आयोग की मदत से राज्य तथा प्रदेश में भाजपा धोके से सरकार बनाते आ रही है ।जिस प्रकार इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी जी ने सबूत के साथ बीजेपी के झूट और चोरी को उजागर किया है इससे पूरी एनडीए सरकार और चुनाव आयोग डरी हुई है।
कार्यक्रम की शुरुआत सहनवाज नासिर के आवास से मस्जिद चौक होते हुए स्टेशन चौक तक नारेबाजी वोट चोरों गद्दी छोड़ो, नरेंद्र मोदी तथा चुनाव आयोग मुर्दाबाद करते हुए पहुँच कर पुतला जलाया गया। मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बरकत खान , प्रदेश कांग्रेस से विशेष आमंत्रित सदस्य मो नसीरुद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू , भोला नाथ महतो, अश्विनी आनंद, नेहाल अख्तर, अनंत लाल भगत, थॉमस रॉबर्ट , बिक्की, राकेश, अफताब, कौशर, राहुल, शारिक रब्बानी, आर्यन, राफ़त, वारिस ,जयंतो , साजिद, सलमान, विनीत, संजय, भीम, अभिनाश, तौफ़ीक़, संतोष, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थें ।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.