देश में शान से ईद मिलादुन्नबी मनाई
साहेबगंज : साहेबगंज जिले के सभी मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलादुन्नबी मना रहे हैं जिसमें जुलूस भी निकाले गए हैं ईद मिलादुन्नबी के जुलूस बड़ी मस्जिद बरहरवा बाजार स्टेशन चौक मस्जिद चौक होते हुए निकाला गया भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना ना हो पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखे जुलूस क्षेत्र भ्रमण कर नजरुल इस्लाम उर्फ (मस्तान साहब)के मदरसा में पहुंचे जुलूस को समाप्त कर दिया गया ऐसे हर वर्ष जुलूस निकालते हैं ईद मिलादुन्नबी मौके पर मौलाना ने कहा कैनात में अच्छा इंसान वह है भलाई करें हजरत मोहम्मद साहब की पैगाम दुनिया के लोगों की आपसी भाईचारा बनी रहे
मौके पर -मौलाना नजरुल इस्लाम,मौलाना शहीदुर रहमान, मौलाना हयातुल रहमान, निसार अहमद, मोहम्मद नसरुद्दीन मोहम्मद मेराज, मोहम्मद हबीब, आर्यन खान, हजारों की संख्या में मौजूद रहे
रिपोर्टर : संतोष शर्मा

No Previous Comments found.